मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले डेगाना थाना क्षेत्र में मालगाड़ी के सामने कूदकर एक महिला और उसकी दो संतानों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। डेगाना के पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश बेनिवाल ने बताया कि डेगाना.मकराना रेलवे ट्रैक पर बुधवार देर रात्रि एक महिला एवं उसकी दो संतानों द्वारा मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। 

सूचना पर डेगाना थाना प्रभारी हरिशंकर सांखला एवं रेलवे पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे एवं शवों को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शारदा (43), निखिल (22) एवं अंशु (16) निवासी थिरपाली छोटी, जिला चूरू हाल निवासी जयपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में डेगाना थानाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। 

ये भी पढ़ें- 'राणा को विशेष सुविधाएं न दी जाएं', 26/11 हमले के समय लोगों की मदद करने वाले चाय विक्रेता ने कहा

संबंधित समाचार