सहारनपुर में फौजी की गोली मारकर हत्या, हत्या के मुकदमे में गवाही देने आया था गांव 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सहारनपुर (उप्र)। थाना रामपुर मनिहारन के अंतर्गत हत्या के एक मामले में गवाही देने आए एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि रामपुर मनिहारन अंतर्गत ग्राम मुड़ीखेड़ी निवासी राजेंद्र का पुत्र विक्रांत गुर्जन (27) फौज में जम्मू में तैनात था और वह चार दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था। 

जैन ने बताया कि विक्रांत बुधवार की रात भोजन करके टहलने गया था और काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन बंद था। बृहस्पतिवार को गांव के चकरोड पर खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सड़क के किनारे विक्रांत का गोली लगा शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। 

उन्होंने बताया कि विक्रांत के सिर और सीने पर गोली लगी थी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि विक्रांत के चचेरे भाई रजत की चार साल पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी और इस मुकदमे में विक्रांत मुख्य गवाह था। 

ये भी पढ़ें- UP में आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित समाचार