लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना शारदा नगर में एक युवक रात में बाइक से अपनी ससुराल पहुंचा और चोरी-चुपके कमरे में घुसकर छोटी बहन के साथ सो रही बड़ी साली को दबोचकर छेड़छाड़ करने लगा। बड़ी बहन के विरोध करने पर छोटी बहन की आंख खुल गई। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी छेड़छाड़ और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना शारदा नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह और उसकी बड़ी बहन अपने बेटे के साथ घर के अंदर रात में सो रहा थी। इसी बीच बहनोई अमित कुमार बाइक से आया। उसने बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी और कमरे के बाहर लगी टटिया हटाकर कमरे में घुस आया।
बड़ी बहन से छेड़खानी करने लगा। बहन के चीखने पर वह जाग गई और नाराजगी जतायी तो बहनोई उससे भी छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर दो तीन थप्पड़ मार दिए। शोर शराबा सुनकर मां व भाई मौके पर आये तब मेरा बहनोई गालियां देते हुए व जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पुलिस ने छोटी बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- नोएडा में ED की बड़ी कार्रवाई: धनशोधन मामले में ‘रियल्टी समूह’ के परिसरों पर की छापेमारी, जानें पूरा मामला
