लखीमपुर खीरी: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से अनबन के चलते नाराज एक युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की शादी करीब ढाई महीने पहले ही हुई थी।
गांव तेंदुआ निवासी दुर्गेश (25) पुत्र राम सागर की फरवरी महीने में शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई। इस बात की भनक दोनों ने किसी को नहीं लगने दी। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की रात पति-पत्नी खाना खाकर सोने चले गए।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्गेश ने कभी कोई परेशानी जाहिर नहीं की थी। रात करीब दो बजे जब दुर्गेश के जहरीला पदार्थ खा लेने की बात पता चली तो परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: स्कूल संचालकों की मनमानी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
