Lucknow News : कोर्ट की फटकार के बाद चार माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, ई-रिक्शे पर बैठी महिला का बैग काटकर पार किए 4 लाख के गहने

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Cheating on a woman : -रिक्शे पर बैठकर घर जा रही स्मारक सुरक्षा में तैनात महिला कर्मी का बैग काटकर दो महिलाओं ने 4 लाख के जेवर 40 हजार की नकदी गायब कर दी। शिकायत के बाद भी आशियाना पुलिस ने करीब चार माह तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कृष्णानगर के गीतापल्ली स्थित फौजी कॉलोनी निवाी विमला देवी स्मारक सुरक्षा में तैनात है। 20 दिसंबर की दोपहर वह अवकाश से वापस लौटकर घर रही थी। बंगला बाजार चौराहे से गीता पल्ली ढलान के लिए -रिक्शा पर बैठी और पिट्ठू बैग रखा। बैग में चार लाख जेवर और 40 हजार रुपये रखे हुए थे। रिक्शे पर दो अन्य महिलाएं पहले से ही बैठी थीं, जो गोद में एक बच्चा लिए थी। मौका देख महिलाओं ने विमला का बैग काट कर गहने और नकदी पार कर दी। गुरु नानक चौराहे पर महिला उतरी और कुछ दूर चली तो उसे बैग कटा हुआ नजर आया। पीड़िता ने बंगला बाजार पिंक बूथ पर जाकर घटना की जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम पर सूचना दी। कई दिनों तक थाने के चक्कर कटवाए गये लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।

इवनिंग वॉक पर बुजुर्ग महिला की लूटी चेन, चोटिल

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर-आई निवासी रिटायर्ड कर्मी आज्ञाराम वर्मा की पत्नी मेवाती देवी 3 अप्रैल की रात 8:50 मिनट पर खाना खाने के बाद मोहल्ले में टहलने निकली थी। तभी पीछे से आए स्कूटी सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले की चेन खींच ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एलपीएस स्कूल की तरफ भाग निकले। बदमाशों की धक्का-मुक्की में मेवाती चोटिल हो गयी। उन्होंने शोर मचाया और बेटे आकाश की मदद से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।

मूर्तिकार का ध्यान भटकाकर उचक्कों ने कार से उड़ाए दो मोबाइल

राजाजीपुरम सी-ब्लॉक निवासी मूर्तिकार श्रवण प्रजापति बुधवार दोपहर कार से चौक जा रहे थे। मिल एरिया पुलिस चौकी के पास पुल पार करने पर हैदरगंज चौराहे के पास पहुंचे। एक युवक ने कार की बाएं तरफ की खिड़की पर हाथ मारा। श्रवण ने शीशा खोला तो बाहर 25 साल के युवक चिल्लाते हुए बोला कि पैर पर कार चढ़ा दी है। युवक की बात सुन कर श्रवण हड़बड़ा गए। जब तक वे कुछ समझ पाते, दाहिनी तरफ से करीब 52 वर्षीय व्यक्ति ने आकर खिड़की पर ठक-ठक की। बोला कि पीछे जाम लगा रहा है। गाड़ी आगे बढ़ाओ। दोनों तरफ से एक साथ लोगों के आने से श्रवण का ध्यान भटक गया। जिसका फायदा उठाते हुए टप्पेबाजों ने दो मोबाइल फोन पार कर दिए। श्रवण ने बताया कि कुछ दूर आगे जाने के बाद कार की रफ्तार कम की। नजर बोर्ड पर गई तो मोबाइल गायब थे। पीड़ित ने बाजारखाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow accident : शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने कंटेनर में मारी टक्कर : हादसे में दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

 

 

 

संबंधित समाचार