Kanpur में किसान की मौत: हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने कुचला, परिजनों में मचा कोहराम, CCTV खंगाल रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में हाईवे पर एक बार फिर हिट एंड रन का मामला आया है। जहां हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने एक किसान को उड़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
    
सचेंडी के संभलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय उमाशंकर खेती किसानी करते थे। परिवार में दो बेटे रूप सिंह और नयन सिंह परिवार संग रहते हैं। रूप सिंह के अनुसार पिता गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सब्जी लेने के लिए निकले थे। इसी बीच बाबा मार्केट के पास वह सड़क पार कर रहे थे, कि तभी सामने की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने पिता को टक्कर मार और भाग निकला। 

कार की टक्कर से पिता काफी दूर जा गिरे। उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई। हादसे के समय लोगों ने कार की फोटो खींच ली और पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में मौत की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उन्होंने कार चालक की तलाश करनी शुरू कर दी। इस संबंध में सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती

 

संबंधित समाचार