Kanpur: होटल में बेहोश मिला सींचपाल, अस्पताल में मौत, बहन को लेने शुक्रवार को मुंबई जाना था, परिजनों ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में स्थित होटल में बेसुध मिले सींचपाल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उसकी पत्नी से उसका तलाक का मुकदमा चल रहा है। वह मुंबई में बहन को लेने जा रहा था। शुक्रवार को उनका रिजर्वेशन था। उनकी मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो था। 
   
मूलरूप से जिला झांसी के टोरिया खड़िया निवासी 37 वर्षीय रवि रावत शहर में सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर तैनात थे। परिवार में पत्नी विनीता है, जिससे तलाक का मुकदमा चल रहा है। बुधवार को वह घंटाघर स्थित होटल माई च्वाइस होटल के 103 नंबर कमरे में रुके थे। यहीं से उन्हें शुक्रवार को बहन को लेने के लिए मुंबई निकलना था। यहां से उनका रिर्जेवेशन भी था। 

परिजनों ने बताया कि रवि शराब का सेवन करते थे। बुधवार शाम होटल प्रबंधन को वह बेसुध हालत में मिले। इस पर उन्होंने हरबंश मोहाल पुलिस को सूचना देकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार देर रात उपचार के दौरान रवि ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कार और बाइक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकलकर्मियों ने पाया काबू,

 

संबंधित समाचार