Lucknow News : गोमती में मिला था लापता सिक्योरिटी गार्ड का शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मंगलवार को परिजन ने इंदिरानगर थाने में दर्ज कराई की थी गुमशुदगी, गुरुवार को हुई शिनाख्त

Security guard's body found in the river : खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती नदी में सोमवार को शव उतराता मिला था। मृतक की पहचान हिमांशु मिश्रा (28) के रुप में हुई। परिजन गरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।वहां शव की शिनाख्त की। हिमांशु सिक्योरिटी गार्ड था। परिजन ने मंगलवार को इंदिरानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

मूलत: सीतापुर के भानपुर महमूदाबाद निवासी संतोष ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु एक निजी बैंक में कैश लोडर पर सिक्योरिटी गार्ड था। इंदिरानगर के शिवाजीपुरम में किराए पर रहता था। रविवार को हिमांशु की छुट्टी थी। दोपहर को वह घर से बिना बताए निकला था। सोमवार को हिमांशु ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने परिजन से संपर्क कर जानकारी मांगी। इसके बाद पिता ने हिमांशु के मोबाइल पर कॉल किया। पर, बंद बता रहा था। परिजन उसकी तलाश में जुटे। मंगलवार को पिता ने इंदिरानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर शव मिलने की हुई थी जानकारी

पिता संतोष ने बताया कि सोशल मीडिया पर खाटू श्याम मंदिर के पास नदी में युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। इस पर गुरुवार को परिवार के लोग पोस्मार्टम हाउस पहुंचे। वहां शव की शिनाख्त की। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपुर्द कर दिया। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। हिमांशु की शादी नहीं हुई थी। परिवार में मां उर्मिला, दो भाई और तीन बहनें हैं। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फंदे से लटककर युवक ने दी जान

इटौंजा के लोधौली स्थित घर में गुरुवार को उपेंद्र सिंह (32) ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वह कानपुर रोड स्थित एक होटल में काम करता है। इंस्पेक्टर इटौंजा मारकंडेय यादव के मुताबिक उपेंद्र नशे का आदी था। गुरुवार देर रात उपेंद्र ने कमरे में पंखे के कुंडे साड़ी के फंदे के सहारे लटककर फांसी लगा ली। परिवार वाले सुबह सोकर उठे तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें:- ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार