ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Accident while overtaking : पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में गुरुवार देर रात बाइक ओवरटेक करते समय बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में गया। ट्रक चालक उसे रौंदता हुआ काफी दूर निकल गया। पीजीआई पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। बाइक सवार हेल्मेट नहीं लगाए था। हादसा पास के एक सीसी कैमरे में कैद हुआ है।

पीजीआई थाना क्षेत्र के अमोल निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला महामंत्री अजय तिवारी का भतीजा आदर्श (22) पुत्र मनोज पढ़ाई पूरी कर कभी-कभी निजी गाड़ियां चलाता था। गुरुवार देर रात वह मोटरसाइकिल से किसी काम से गया था। कल्ली पश्चिम के चौकी प्रभारी प्रभात बालियान के अनुसार रायबरेली की तरफ से पीजीआई की तरफ जा रहे ट्रक को आदर्श ने बाईं तरफ से ओवरटेक किया।

इस दौरान बाइक ट्रक के बाएं पहिए में टकरा कर पलट गई। आदर्श ट्रक के नीचे गया। लोगों के शोर मचाने के बाद चालक ने ट्रक रोका लेकिन तब तक आदर्श लहूलुहान हो चुका था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आदर्श को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता मनोज की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी चालक रानू निवासी रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक ने टैंकर में मारी टक्कर, नीचे गिरकर मजदूर की मौत

बाराबंकी के अकबरपुर निवासी कमल (20) गोसाईंगंज में मजदूरी करता था। भाई धुन्नू ने बताया बताया कि कमल पानी के टैंकर पर बैठकर चालक लवकुश एवं साथी मजदूर बरसाती के साथ उन्नाव जा रहा था। रास्ते में गोसाईगंज क्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी। नीचे गिरने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं ट्रैक्टर चला रहा लवकुश और बरसाती भी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया, जहां कमल की मौत हो गई। मृतक के परिवार में पिता भुलई मां सुरसता है। वहीं, दुबग्गा के जागर्स पार्क चौराहे पर गुरुवार देर रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सुधांशु पाल की मौत हो गई। सुधांशु पारा की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला था।

 

यह भी पढ़ें:- प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार

संबंधित समाचार