बरेली: करोड़ों के बजट के बाद भी जलनिकासी बेहाल, गर्मी में बदबू और बीमारियों का कहर
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम के बजट में वार्डों में जलनिकासी की समस्या दूर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा किया गया लेकिन हकीकत में कई वार्डों में पानी सड़कों पर बह रहा है। कई मोहल्लों में तो पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं हो रही है, जबकि गर्मी और बीमारियों का मौसम शुरू हो गया है लेकिन नगर निगम ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं। बोर्ड बैठक में भी मुद्दे जोरशोर से उठते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
वित्तीय वर्ष 2025-2026 में शहर के विकास के लिए 833 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। इसमें प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के प्रस्ताव पर एक-एक करोड़ रुपये से अतिरिक्त विकास कार्य कराने की योजना है। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार ने वार्ड 10 बड़ी विहार के मुंशीनगर की सड़क और जलनिकासी को व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा था। इससे पहले बोर्ड की बैठक में विभिन्न वार्डों की जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए थे लेकिन निदान नहीं हो पाया।
भीषण गर्मी में भी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है। जलनिकासी व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों तक पानी भरा रहता है। इसी वार्ड के बन्नूवाल नगर की अधिकांश सड़कें खराब हैं। पार्षद अरुण कुमार ने बताया कि मुंशी नगर में कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया गया है।
वहीं बीसलपुर चौराहे पर करीब एक साल से पुलिया निर्माण न होने के कारण आकाशपुरम के अलावा वार्ड 40 सहसवानी टोला, 43-आकाशपुरम, 53-रोहलीटोला, 62-चक महमूद, 71-नई बस्ती, 75-एजाजनगर, 79-चक महमूद नगर में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि जगतपुर नाले से यहां की जल निकासी होती है। पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर ने बताया कि जलनिकासी की समस्या तभी दूर होगी, जब पुलिया बनेगी।
नगर आयुक्त को समस्या के बारे में बताया है। हजियापुर में भी जल निकासी की समस्या है। सबसे गंभीर बात यह है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एबीडी एरिया के सिकलापुर और आजमनगर में भी आए दिन नाला जाम होने से मोहल्ले की गलियों में गंदा पानी भर जाता है।
मुंशीनगर का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, तैयार होगा ड्रेनेज प्लान
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शुक्रवार को वार्ड-10 छोटी विहार के मुंशीनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने नालों की सफाई करने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। मौके पर अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, अधिशासी अभियंता राजीव राठी को बुला कर ड्रेनेज प्लान तैयार करने को कहा।
उन्होंने बन्नूवाल नगर सहित कई जगहों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बन्नूवाल नगर में निर्माणाधीन सड़क के कार्य को देखने के बाद निर्देश दिया कि इसे गुणवत्ता के साथ पूरा करें और समय का ध्यान दें। निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि बड़े नाले का निर्माण होना है। इसमें सभी नालों को जोड़ कर समस्या का निदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bareilly: स्कूल जाने के बाद तीन बहनें हुईं गायब, पुलिस ने दो को किया बरामद
