अखिल भारतीय पुलिस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में यूपी को मिली दोहरी सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अखिल भारतीय पुलिस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दोहरी सफलता दर्ज की। हैंडबाल में पंजाब ने दोनों वर्गों में खिताबी जीत हासिल की। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल में यूपी ने पंजाब पुलिस को हराया, जबकि महिला फाइनल में टीम ने केरल पुलिस को हराकर सफलता हासिल की। पुरुष वर्ग में केरल और महिला वर्ग में राजस्थान को तीसरा स्थान मिला।

प्रतियोगिता के हैंडबॉल वर्ग के पुरुष फाइनल में पंजाब ने सीआईएसएफ को शिकस्त दी। महिला वर्ग के फाइनल में एसएसबी को हराया। पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र और महिला वर्ग में राजस्थान को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता के बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में यूपी पुलिस दिग्विजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके साथ ही महिला वर्ग में रोज मैरी (केरल), हैंडबॉल पुरुष वर्ग में विजय (महाराष्ट्र) और पूजा कंवर (राजस्थान) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। यूपी पुलिस की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी आशुतोष कुमार कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः IPL 2025: आमने सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस, स्टेडियम में जलवा बिखेरते नजर आए खिलाड़ी

संबंधित समाचार