हरदोई: आंधी-तूफान से गिरी दीवार, मलबे में दबकर अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई/साण्डी, अमृत विचार। यूपी के हरदोई में अधेड़ अपने छप्पर के नीचे गहरी नींद में सो रहा था, उसी बीच आई तेज आंधी-तूफान में कच्ची दीवार छप्पर के साथ गिर गई, अधेड़ उसके मलबे में दब गया, दीवार ढहने की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़ पड़े, उन्होंने मलबे के नीचे दबे अधेड़ को ढूंढ कर बाहर निकाला, घायल अधेड़ को जब ग्रामीण मेडिकल कालेज लेकर आ रहे थे, उसी बीच उसकी रास्तें में मौत हो गई। इस तरह का हादसा साण्डी थाने के भैरमपुर में होना बताया गया है।

बताते है कि भैरमपुर निवासी 55 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र श्रीनारायण शुक्रवार को खाना-पीना करने के बाद अपने दरवाजे पर छप्पर के नीचे सो रहा था, उसी बीच रात के तकरीबन 11 बजे धूलभरी ते आंधी-तूफान आया। इस बीच रामप्रकाश की कच्ची दीवार के साथ छप्पर उसी के ऊपर गिर पड़ा। उसके चीखने की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। 

उन्होने रामप्रकाश को ढूंढ कर मलबे से बाहर निकाल कर उसे आनन-फानन में पहले सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया, अधेड़ को लाया जा रहा था,उसी बीच उसकी रास्तें में मौत हो गई। रामप्रकाश अपनी पत्नी गुड्डी के साथ बटाई पर खेती-बाड़ी कर अपने 10  बच्चों, जिनमें 7 बेटी और 3 बेटे हैं, के साथ गुज़र-बसर करता था। उसकी 4 बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट

संबंधित समाचार