पीलीभीत: खाते में पैसा फिर भी नहीं खरीदा फर्नीचर, बीएसए ने दिए सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापकों के लिए ऑनलाइन उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया।

सत्र को संबोधित करते हुए बीएसए ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लैब निर्माण हेतु चयनित विद्यालयों को फर्नीचर क्रय करने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है, लेकिन कुछ विद्यालयों ने अब तक फर्नीचर नहीं खरीदा है। 

ऐसे विद्यालयों को तत्काल फर्नीचर क्रय करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन बढ़ाने हेतु सभी शिक्षकों को डोर-टू-डोर संपर्क कर अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने को कहा। प्रेरणा पोर्टल पर छात्र प्रोग्रेशन एक्टिविटी के अंतर्गत गत सत्र के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने और नए विद्यार्थियों का नामांकन करने का भी निर्देश दिया गया।

डॉ. सिंह ने बताया कि स्मार्ट क्लास और लैब के लिए चयनित विद्यालयों में राज्य द्वारा नामित एजेंसी ने इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ कर दिया है। सभी विद्यालयों को एजेंसी को अपेक्षित सहयोग देने की अपील की गई। साथ ही छात्रों की उपस्थिति न्यूनतम 80% बनाए रखने के प्रयास करने को कहा गया।

साथ ही पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विकास क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारी—राकेश पटेल, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, एवं जिला समन्वयक अमित पाठक, वैभव जैसवार, प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जलभराव की आशंका पर एसडीएम सतर्क, लेखपाल को जांच के आदेश

संबंधित समाचार