हनुमान जन्मोत्सव आज: Kanpur के कई मार्गों पर बदला ट्रैफिक, यहां जानिए... कहां से निकाले वाहन?

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पनकी क्षेत्र में शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कई मार्गों पर रूट डावर्जन किया गया है। पनकी क्षेत्र में चलने वाले सभी प्रकार के भारी, हल्के वाहनों के पास 12 अप्रैल को निरस्त रहेंगे। 

पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से कोई भी भारी वाहन एवं हलका वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जाएगा बल्कि डबल पुलिया, विजय नगर होते हुए चलेंगे। भाटिया तिराहा से कोई वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा बल्कि अर्मापुर नगर होते हुए चलेंगे। कालपी रोड से कोई वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा। नारायना कॉलेज चौराहा से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन गंगागंज क्रासिंग होकर चलेंगे। पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से कोई वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा। भौंती बाईपास चौराहा से विजय नगर चौराहा और विजय नगर चौराहा से भौंती बाईपास चौराहा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा बल्कि भौंती बाईपास से एलएमएल चौराहा होते हुए दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।

कानपुर देहात से थाना सचेंडी, भौंती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु भौंती चौराहा से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से बायें मंदिर तक पहुंचेंगे। उनके वाहनों के लिए पार्किंग स्थल स्टेशन रोड तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर उपलब्ध रहेगी। जनपद हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव की ओर से आने वाले श्रद्धालु जो घंटाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुए मंदिर परिसर की ओर आएंगे, वह सभी भाटिया तिराहा से दाहिने मंदिर एवं स्टेशन रोड होते हुए मंदिर परिसर तकर पहुंचेंगे। जो वाहन भाटिया तिराहा से मंदिर की ओर जाएंगे, वह वाहन एमआईजी तिराहा के अंदर और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ अपने वाहनों को पार्क करेंगे। 

कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो श्रद्धालु मंदिर परिसर जाएंगे, वह सभी कल्याणपुर से आवास विका नहर पनकी होते हुए एमआईजी रोड एवं सब्जीमंडी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़ा करके मंदिर परिसर की ओर जा सकेंगे। कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार/पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा अथवा एमआईजी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

पार्किंग स्थल 

मंदिर के पश्चिमी द्वार पर (वीवीआईपी/आवश्यक सेवा हेतु)
शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर
सब्जी मंडी रोड, राम लीला मैदान, पनकी थाना मार्ग सड़क के दोनों ओर
कमल मेमोरियल स्कूल गली। गेट नंबर 4 के सामने, एटीएम चौराहा। 
कछुआ तालाब रोड (पुलिस, प्रशासन पार्किंग)
स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रासिंग मार्ग

यह भी पढ़ें- बेची गई किताबों के बिल बाउचर लाएं: कानपुर डीएम ने बुक सेलर्स को दिए निर्देश, कहा- ठगी करने वाले विद्यालयों के बारे में बताएं

 

संबंधित समाचार