बाराबंकी: प्रॉपर्टी डील में लाखों की ठगी, पुलिसकर्मी भी शामिल
बाराबंकी, अमृत विचार। एक प्रॉपर्टी डील के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। इस प्रकरण में जिला मुख्यालय पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर भी संलिप्तता का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, कोठी थाना अंतर्गत कस्बा निवासी बब्लू सोनी को फायर स्टेशन बाराबंकी में तैनात वरिष्ठ लिपिक कैलाश सिंह, प्रॉपर्टी डीलर योगेन्द्र विक्रम सिंह, नदीम और दो अन्य व्यक्तियों ने मिलकर सफेदाबाद में शालीमार पैराडाइज के पास 4250 वर्गफुट जमीन दिखाकर सौदा किया। जमीन का रेट 2500 प्रति वर्गफुट बताया गया, लेकिन तत्काल भुगतान का हवाला देकर 1625 प्रति वर्गफुट की दर से 69 लाख कुछ रुपये में सौदा तय हुआ।
बब्लू के पास पूरी रकम न होने के चलते उसने अपने मित्र प्रमोद सिंह को हिस्सेदार बना लिया और 39 लाख की रकम विक्रेता को दे दी। इस लेनदेन में 14 लाख रुपये योगेन्द्र ने किसान के नाम पर नुरुल हुदा और कलाम के खाते में डलवाए, जबकि शेष राशि पुलिसकर्मी कैलाश सिंह के आवास पर उन्हें सौंपी गई। आरोप है कि कैलाश सिंह ने स्वयं लेनदेन की जिम्मेदारी ली और जमीन का बैनामा कराने का वादा किया गया था, लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद बैनामा नहीं कराया गया और न ही रकम वापस की गई। यह लोग अब फोन भी नहीं उठाते।
बब्लू सोनी ने कहा कि उसने और उनके मित्र प्रमोद सिंह ने अपनी रकम वापस मांगनी चाही, तो आनाकानी करने लगे। पीड़ित बब्लू की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
