नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे

Amrit Vichar Network
Published By Abhishek Verma
On

-नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झां ने भऊ सिंह प्लांट का किया निरीक्षण -नगर निगम में प्रस्ताव की समीक्षा की, घरों से 100 फीसदी कूड़ा उठाने का दिया लक्ष्य


कार्यालय संवाददाता, कानपुर।
अमृत विचार। शहर आये नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झां ने शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीखा बैठक कर उन्हें 100 फीसदी घरों से कूड़ा उठाने का लक्ष्य दिया। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जब कनपुरिया लोग 500 रुपये का पिज्जा-बर्गर खा सकते हैं तो 100 रुपये कूड़ा उठाने का भी देंगे। लेकिन, इसके लिये जरूरी है कि आप अपनी सुविधाएं बढ़ाएं, लोगों के घरों तक जायें। मौहल्ला समिति बनाकर लोगों को जागरूक करें। कूड़े का डिस्पोज व रीसाइक्लिंग का विधियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पूछा कि स्वच्छ भारत मिशन में कितना पैसा खर्च किया गया, लेकिन अधिकारी बता नहीं पाए। जिसपर उन्होंने कहा कि कंप्यूटर स्लाइड बनाकर दें।

नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झां अपने पूर्व प्रस्तावित दौरे को लेकर दोपहर 1.45 बजे शहर आये। उन्होंने अधिकारियों के साथ भऊ सिंह कूड़ा प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने लिगेसी वेस्ट (जमा कूड़ा) के निस्तारण के लिये लगे प्लांट का निरीक्षण किया। वह पार्ट-ए 18.24 हेक्टेयर में स्थापित, और पार्ट-बी 27 हेक्टेयर में स्थापित क्षेत्र की जानकारी ली। उन्हें मशीनरी के द्वारा कूड़ा का निस्तारण होते मिला। यहां 12 लाख मीट्रिन टन कूड़ा एकत्र है जिसे हटाया जा रहा है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सचिव को बताया कि पिछले दिनों यहां 6 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित किया गया है। सचिव ने यहां कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन (सीएंडडी) वेस्ट और सीयूजीएल के प्लांट के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही कारकस प्लांट का भी निरीक्षण किया, यहां जानवरों का हाईटेक विधि से अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि कानपुर नगर निगम ने अच्छा कार्य किया है। काफी बड़े क्षेत्र में डंप कूड़े का निस्तारण कर दिया गया है। शेष भी कूड़े को हटाने का कार्य चल रहा है। सचिव ने कहा कि कानपुर ही नहीं प्रदेश के कई शहरों में कूड़ा एकत्र होता है, जिसके निस्तारण की प्रक्रिया के लिये लगातार कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर की स्वच्छता रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है, उम्मीद है कि इसबार भी नगर निगम अपने अच्छे कार्यों की वजह से पहचान बनाएगा। 

महापौर से भी मिलने पहुंचे, बाद में की बैठक
सचिव प्लांट में करीब 1 घंटे रहे जिसके बाद लौटकर वह सीधे महापौर प्रमिला पांडेय से मोतीझील स्थित गेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों के साथ नगर निगम के प्रथम तल पर बने सभागार में बैठक की। इस दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वतीय जगदीश यादव, मुख्य अभियंता एसएफए जैदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, डॉ. अमित सिंह गौर, डॉ. चंद्रशेखर, प्लांट प्रभारी अधिशाषी अभियंता भाष्कर दिवाकर व प्लांट का संचालन करने वाली अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि रहे। 

नाला सफाई व चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली
सचिव अनुज कुमार झां ने सीएम वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई), सीएम ग्रिड योजना, मियावाकी, नाला सफाई, एमआरएफ, वॉटर लॉगिंग से जुड़े प्रोजेक्ट की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा करें। नाला सफाई पर जोर दें ताकि बरसात में जलभराव न हो। इसके साथ ही कहा कि शहर में सीवर व स्टॉर्म वाटर को अलग-अलग करने का जो प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है उसको गंभीरता से पूरा करें। यह ध्यान रखें कि कहीं प्रोजेक्ट बनाने में गड़बड़ी न हो। अधिकारी मौके का निरीक्षण करें।

संबंधित समाचार