राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर की टक्कर से कार सावर लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रेलर (मालवाहक वाहन) की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार लखनऊ का रहने वाला था जो खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ है जब कार में सवार पांच लोगों का परिवार दौसा की ओर से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था तभी ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक 12 महीने का मासूम बच्चा, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में की गई है। ये सभी घूमने के लिए राजस्थान आए थे। सिंह ने बताया कि हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें 

संबंधित समाचार