हमीरपुर में फसल खराब होने से परेशान किसान ने लगाई फांसी...मौत: परिजन बोले- बैंक का दाे लाख का किसान क्रेडिट कार्ड का था कर्ज
हमीरपुर, राठ, अमृत विचार। फसल का उत्पादन कम होने से बैंकों का कर्ज न चुकाने से परेशान वृद्ध किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली के कैंथा गांव निवासी किसान हरीसिंह (50) के पास करीब 20 बीघा जमीन थी। जिस पर खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
परिजनों ने बताया कि इस साल किसान ने अपने खेत में गेंहू, मटर और चना की फसल बोई थी। फसल का उत्पादन कम होने से वह परेशान रहने लगे थे। शनिवार को हरी सिंह ने खलिहान में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब हरी सिंह को फांसी पर लटकता देखा तो सनसनी फैल गई।
परिजनों का कहना था कि किसान हरी सिंह का बसेला स्थित बैंक का दो लाख का किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज था। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ था। पत्नी उर्मिला, मां सुखरानी, इकलौते पुत्र निखिल और भाई राकेश व अवधेश का रो-रोकर बुरा हाल है।
