कासगंज: जेल भेजे गए किशोरी से गैंगरेप के सभी आठ आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। दस अप्रैल को मंगेतर संग हजारा नहर के समीप पेड़ की छांव में बैठी किशोरी के साथ आठ लोगों ने सामूहिक गैंगरेप किया।  पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।  

सदर कोतवाली क्षेत्र  के झाल के पुल पर 10 अप्रैल को आठ आरोपियों ने मंगेतर के सामने नग्नावस्था में अश्लील वीडियो बनाया। उनमें से तीन युवकों ने सामूहिक  गैंगरेप  किया, जबकि अन्य युवकों ने मंगेतर और किशोरी को अलग अलग झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की और बंधक बनाकर पैसे व सोने की बाली लूट ली। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा  दर्ज कर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी, अमित कुमार निवाली मिर्जा तयैबपुर कोठी, सोनू उर्फ सत्यपाल निवासी हिम्मतपुर सई, अजय कुमार, रिंकू निवासी नगला बीच थाना ढोलना, सौरभ निवासी कोठरा, बृजेश नगला थाना कासगंज, सोनू निवासी हिम्मतपुर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में आठो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार