ग्राम निधि में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, घपला करने वाली पूर्व प्रधान गिरफ्तार : रिपोर्ट में बैंक कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : विकास खंड बनीकोडर की एक ग्राम पंचायत में ग्राम निधि खाते से ताबड़तोड़ धनराशि निकालने के मामले में पूर्व महिला ग्राम प्रधान व बैंक कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम पंचायत बठौली के ग्राम निधि खाते से मई 2022 से मार्च 2024 तक अनियमित रूप से धनराशि आहरण करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई।

पूर्व ग्राम प्रधान अर्चना पत्नी रामसुमिरन एवं बैंक ऑफ इंडिया धरौली शाखा के संबंधित बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध असन्द्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह कार्रवाई खंड विकास अधिकारी बनीकोडर और एनसीआरबी के पत्र के निर्देशों के क्रम में की गई है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार बठौली ग्राम पंचायत के खाते से भारी मात्रा में अनियमित तरीके से पैसे निकाले गए।

इस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेन्द्र कुमार दुबे की ओर से थाना असन्द्रा में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की सिफारिश की गई। एडीओ की तहरीर पर संलिप्त सभी पक्षों पर आपराधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप

संबंधित समाचार