Sultanpur double murder: बेटे ने पिता व बड़े भाई को मारी गोली, दोनों की मौत

गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक, कई थानों की लगाई गई फोर्स

Sultanpur double murder:  बेटे ने पिता व बड़े भाई को मारी गोली, दोनों की मौत

 सुलतानपुर : कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में रविवार देर शाम रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक सनकी बेटे ने जमीनी विवाद में अपने ही वृद्ध पिता और सगे भाई को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस दोहरी हत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। वहीं एहतियातन आसपास के कई थानों की फोर्स गांव में लगाई गई है।

शहरी गांव में जमीन की रंजिश के चलते देर शाम  काशीराम (70) पुत्र गोकुल प्रसाद और उनके बेटे सत्य प्रकाश यादव (40) को छोटे बेटे अजय ने अचानक तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को सीएचसी लाया गया , जहां से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही कूरेभार थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों से भी फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूरे गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सीओ सौरभ सामंत ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह स्वयं गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है।

प्रारंभिक जांच में इस दोहरी हत्या की वजह जमीनी रंजिश मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें:- ग्राम निधि में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, घपला करने वाली पूर्व प्रधान गिरफ्तार : रिपोर्ट में बैंक कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध