यूपी की सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम ने रचा इतिहास, 31-30 से दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप

लखनऊ, अमृत विचार: कांटे के हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतर रणनीति और आक्रामक खेल दिखाते हुए 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया। केओंझर (ओडिशा) में 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को कड़ी टक्कर देते हुए 31-30 से मात दी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने यूपी टीम की मिली इस स्वर्णिम सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश ने पिछले संस्करण में रजत पदक जीता था, अब खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में मेजबान ओडिशा को 36-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में यशस्वी हैंडबॉल अकादमी को 24-10 से और प्री क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को 21-6 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ेः सलमान खान को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज

संबंधित समाचार