बदायूं: सड़क पर मौत का बुलावा, कॉलेज गेट के सामने गड्ढा बना हादसों का कारण

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के सामने की टूटी सड़क पर छोटा सा गड्ढा वाहन सवारों के लिए नासूर बन गया है। आए दिन ई-रिक्शा पलटते रहते हैं। स्थानीय लोगों की मांग करने के बाद भी अभी तक गड्ढा नहीं भरा गया है। रविवार को भी गड्ढों की वजह से ई-रिक्शा पलट गया।

इंद्राचौक से बाबूराम मार्केट जाने वाले मार्ग पर श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गेट के ठीक सामने तकरीबन एक महीने पहले जल निगम ने सड़क खोदकर पाइप लाइन डलवाई थीं। गड्ढों को मामूली रूप से बंद कर दिया गया, लेकिन सड़क दुरुस्त नहीं कराई गई। जिसकी वजह से आए दिन छोटे वाहन गिर रहे हैं।

सवारियों को बैठाकर या सामान लादकर ले जाने वाले ई-रिक्शा सबसे ज्यादा पलटते हैं। 12 मार्च को सामान लेकर जाता हुआ ई-रिक्शा पलटा था। जिसके वीडियो और फोटो भी वायरल हुए थे। इसके एक महीने का बाद भी किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली। रविवार को सवारियों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलटा,गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

लोगों से बात 

नगर पालिका ने शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों के गड्ढे भरवा दिए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर अभी कमी है। इन गड्ढों को भरवाना चाहिए। जिससे कोई हादसा न हो- राहुल मथुरिया

इंद्राचौक से कश्मीरी चौक मार्ग वैसे तो सही है, लेकिन श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के सामने सड़क टूटी है। जिसकी वजह से आए दिन सवारियां व सामान ले जा रहे ई-रिक्शा पलट जाते हैं- मोनू गुप्ता

वैसे तो वाहन चालक ब्रेक लगाकर गड्ढे से होकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या ई-रिक्शा चालकों के सामने आती है। ई-रिक्शा अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं- शानू

पहले से जानने वाले ई-रिक्शा चालक बहुत संभालकर निकलते हैं तो कोई सवारियों से ही धक्का लगवाकर आगे बढ़ जाता है। शहर की इस समस्या का निस्तारण जल्द हो- वैभव

ये भी पढ़ें- बदायूं: दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, गांव में दहशत के बाद तनावपूर्ण शांति

संबंधित समाचार