हरदोई: 30 लाख की अफीम के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हरदोई की बिलग्राम पुलिस ने घेराबंदी कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 30 लाख कीमत की 370 ग्राम अफीम और एक बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के कुछ लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिन्हे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।

बताया गया है कि बिलग्राम पुलिस ने एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत साण्डी थाने के कोईलाई निवासी अवध बिहारी पुत्र रामनाथ, मल्लावां कोतवाली के हरी गंज निवासी रामजीवन प पुत्र राम नारायण और कन्नौज जिले के दुर्जनापुर कोतवाली शहर निवासी अनिल कुमार पुत्र शिवराज को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 370 ग्राम अफीम जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये बताई गई है और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएचओ बिलग्राम राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में नशा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है,पुलिस का कहना है कि नशे के तस्करो से जुड़े गिरोह का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन सब को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार