बदायूं: पत्नी को लगा पति ने कर लिया सुसाइड...तैश में आकर खुद ही दे दी अपनी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। तबीयत खराब होने पर भी पत्नी के इंजेक्शन लगवाने से मना करने से नाराज पति गेहूं काटने के लिए खेत पर चला गया। जाते समय कहा कि अगर इंजेक्शन नहीं लगवाया तो वह फंदा लगाकर जान दे देंगे। वह खेत पर गेहूं काटने लगे। पत्नी के फोन करने पर भी पति ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पत्नी ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी दिनेश की बेटी नीरा (27) की शादी साल 2019 में गांव बजीरपुर निवासी एंबुलेंस टेक्नीशियन देवेंद्र पुत्र रामरहीश के साथ हुई थी। पांच दिन से नीरा की तबीयत खराब हो गई थी। देवेंद्र ने शनिवार को पास के गांव से दवा दिलाई थी। चिकित्सक ने कहा था कि अगर आराम मिल जाए तो ठीक वर्ना इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा लेकिन नीरा इंजेक्शन लगवाने से डरती थीं। रविवार तक नीरा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। देवेंद्र ने चिकित्सक के पास जाकर इंजेक्शन लगवाने को कहा। नीरा ने मना कर दिया। जिससे नाराज होकर देवेंद्र खेत पर गेहूं काटने चले गए थे।

जाते समय कहा था कि अगर इंजेक्शन नहीं लगवाओगी तो वह फांसी लगा लेंगे। कुछ समय के बाद नीरा ने गेहूं काटते समय पति को फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठा सके। मोबाइल खेत पर उनसे दूर रखा था। नीरा को लगा होगा कि पति ने सच में आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद नीरा ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने शव लटका देखा तो चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार