Kanpur में दोस्त के घर सोए अधेड़ की नींद में ही मौत, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर में दोस्त के घर पर रुके अधेड़ की गहरी नींद में ही मौत हो गई। सोमवार सुबह देर तक जब वह नहीं उठा और शरीर में कोई हरकत नहीं दिखाई दी तो दोस्त ने इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम भेजा। दबौली वेस्ट मिश्रीलाल चौराहा निवासी मोनू दादानगर स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। मोनू का 54 वर्षीय दोस्त विनोद सिंह भी मोहल्ले में ही परिवार के साथ रहता और दादानगर में वीके पैकवेल नामक तिरपाल फैक्ट्री में काम करता था। 

वह मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला था और परिवार में पत्नी संगीता व प्राची, गौरी एवं अमन तीन बच्चे हैं। मोनू के अनुसार रविवार रात्रि वह नाईट ड्यूटी करते आए और कमरे में सो गए थे। एक-दो घंटे बाद देखा कि विनोद भी उनकी बगल में लेटा है। सुबह उठने पर वह काम में लग गए। जब देर तक विनोद नहीं उठा और उसके शरीर में कोई हरकत भी नहीं देखी तो संदेह हुआ। उसे हिलाने के बाद उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। गोविंदनगर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की और मौत का कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा। विनोद के भाई अमित ने बताया कि वह शराब पीता था। पुलिस के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में बैंक ऑडिट ऑफिसर की करंट से मौत, मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार