Lucknow Encounter: लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद चार शातिर डकैतों को किया गिरफ्तार, हथियार व गोली बारुद बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ की निगोंहा और नगराम पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में चार शातिर डकैतों को हथियार एवं गोली बारुद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात निगोहां पुलिस व नगराम पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग में व्यस्त थी। 

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश झब्बू तथा बाबूराम आदि निगोहा से नगराम रोड से मिरख नगर रोड से जाने वाले हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंची कि दो मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति आते दिखे । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर मीरख नगर रोड की तरफ भागे पुलिस द्वारा पीछा किया गया जिस पर दो अभियुक्तों ने पुलिस जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया । 

पुलिस टीम द्वारा बचाव में फायर किया गया जिस कारण दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी जबकि दो अन्य को सही सलामत गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया । गिरफ्तार बदमाशों में बाबू राम,अभिलाख लोनिया, झब्बू उर्फ सेठ और शिब्बू उर्फ विकास सीतापुर के निवासी है। उनके कब्जे से हथियार एवं गोली बारुद बरामद किये गये है। सभी शातिर किस्म के बदमाश है और दर्जनों मामलों में वांछित हैं। 

यह भी पढ़ें:-2 किमी पैदल चलकर पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, कहा- जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये मुझे दबाएंगे

 

संबंधित समाचार