Sultanpur double murder : पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
Sultanpur double murder : जिले के कूरेभार थाना अंतर्गत सहरी गांव में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपित अजय यादव ने मंगलवार को तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को घटनास्थल के पास से 9 एमएम और 32 एमएम के खोखे मिले हैं। आरोपित ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्मघाती कदम उठाया। लहूलुहान अवस्था में पुलिस ने हत्यारोपी को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, आत्मघाती कदम उठाए जाने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को देर शाम कूरेभार थाना अंतर्गत जूड़ा पट्टी गांव निवासी पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव की छोटे भाई अजय यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता और भाई की हत्या करने के बाद हत्यारोपी वहां से भाग निकला था। दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने अजय यादव की पत्नी सुनीता यादव समेत अयोध्या के इनायतनगर निवासी रिश्तेदार अमरबहादुर यादव और बीकापुर निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इन लोगों पर पुलिस टीम पर हमला करने और हत्यारोपी को पनाह देने का आरोप था। सूत्रों की मानें तो मंगलवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर नहर के समीप अजय की बुलेट लावारिश हालत में खड़ी मिली। इस पर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए वहां बुलाया लिया था। परिजनों का कहना है कि थाने से आए पुलिसकर्मी बुलेट लेकर चले गए थे, लेकिन अजय का कहीं सुराग नहीं मिल सका था।
करीब लगभग 72 घंटे से पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस गांव में दबिश डाल रही थी, अभियुक्त घर के अंदर ही था। पुलिस से घिरता देख खुद ही कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को मेडिकल कॉलेज भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाल धीरज ने बताया कि अजय यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों को पुलिस की कहानी में झोल दिखाई पड़ रहा है, उनका कहना है कि पुलिस ने अजय यादव का एनकाउंटर किया है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- धोखाधड़ी का खेल : दुकानें बेचने का झांसा देकर महिला कारोबारी से ठगे 54.10 लाख
