UP News: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाह आजम राणा और तीन अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

थाना प्रभारी (एसएचओ) आशुतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पांच लोगों शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाह आजम राणा, कामरान राणा, जिया अब्बास जैदी और तोसिफ के खिलाफ कथित जीएसटी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी में शामिल थे। इसके अलावा शाहनवाज राणा, जो वर्तमान में जिला जेल में बंद है, पर जेल के भीतर अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि शाहनवाज राणा जेल में है जबकि बाकी चार आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- चंबल की पहाड़ियों में हो रहा है अवैध खनन, मिलीभगत का भी लगाया आरोप

संबंधित समाचार