Delhi Bomb Threat: द्वारका अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराकर की गई जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बुधवार को अचानक हड़कंप मच गया। जब परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद अदालतों के न्यायाधीशों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पुरे परिसर को खाली करवाया। वहीं, सभी मुक्कदमो की सुनवाई को स्थागित कर अगली तारीख देने के लिए कहा गया। परिसर में प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे PCR को कॉल मिली जिसमें बताया गया कि द्वारका अदालत को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। उन्होंने बताया कि ईमेल मंगलवार रात करीब नौ बजे मिला था और अदालत के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने कहा, 'बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।' 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, वकीलों के चेम्बर को खाली नहीं कराया गया है वकील अपने चेम्बर में मौजूद हैं इसके अलावा परिसर में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और डॉग स्क्वाड और एजेंसियां  जांच में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़े :

पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा

जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग

संबंधित समाचार