रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। ठेके पर गेहूं की कटाई करने गए मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत तीन नाबालिग बच्चे ज़ख्मी हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने सभी को सीएचसी पहुँचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

मामला डीह थाना इलाके के लोधवारी गांव का है। यहां पूरे दूबे गांव की रहने वाली पार्वती अपने तीन बच्चों नेहा, प्रिया और शिवा के साथ ठेके पर गेहूं काटने गई थी। खेत काटते समय अचानक पास में ही कहीं लगे मधुमक्खियों का झुंड चारों पर हमलावर हो गया। किसी तरह चारों भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे लेकिन तब तक सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में लगी आग, छह लोग बुरी तरह झुलसे

संबंधित समाचार