मुरादाबाद: रिएल एस्टेट कारोबारी के घर डकैती...बंधक बनाकर 15 लाख कैश और लाखों के जेवर लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार तड़के कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला में रिएल स्टेट कारोबारी के घर पर कई बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर कारोबारी को बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। बदमाश कारोबारी के घर से 15 लाख रुपये की नकदी व 8 लाख के जेवरात समेत लगभग 23 लाख का माल लूटकर फरार हो गए। बदमाश कारोबारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी लूट ले गए। सूचना पाकर कटघर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया। कारोबारी की शिकायत पर मामला चोरी में दर्ज की है। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

 थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला के जिगर कंपाउंड में रिएल स्टेट कारोबारी शमशुर रहमान रहते हैं। घर में वह अपनी पत्नी शाहजमा के साथ रहते हैं। जबकि शादीशुदा बेटी घर के पास ही अपने मकान में रहती है। शमशुर रहमान के अनुसार मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह अलग-अलग कमरों में सो गए। बुधवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे छत के रास्ते नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने आते ही पेट पर तमंचा लगाकर अलमारी व लॉकर की चाबियां मांगी। विरोध करने पर मारपीट भी की।

चाबियां लेने के बाद बदमाशों ने अलमारी में रखी 15 लाख की नकदी, 8 लाख के सोने के आभूषण निकाल लिए। इसके बाद बदमाश कारोबारी को टॉयलेट में बंद कर फरार हो गए। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आवाज पत्नी तक नहीं पहुंच सकी। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे उनकी बेटी मिद्धत घर पहुंची।

 बेटी के दरवाजा खटखटाने पर पत्नी ने खोला। इसके बाद तलाश शुरू की। तो उन्होंने फिर से दरवाजा खटखटाया। तब बेटी व पत्नी ने टॉयलेट से उन्हें बंधन मुक्त कराया। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने लूट की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने बारीकी से मौके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीवीटी कैमरे भी खंगाले। फिलहाल पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कारोबारी की कॉल से हुई लूट की जानकारी
कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला में रिएल स्टेट कारोबारी के घर हुई लूट की घटना ने पुलिस सक्रियता की पोल खोल दी। नकाबपोश बदमाश कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट करते रहे और कटघर पुलिस चैन की नींद सोती रही। बंधन मुक्त होने के बाद कारोबारी की कॉल के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई। मामले को पुलिस अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया है। बकौल कारोबारी शमशुर रहमान लगभग साढ़े तीन बजे बदमाशों ने घर में धावा बोला। 20 से 25 मिनट तक बदमाशों ने घर में लूटपाट की। इसके बाद टॉयलेट में बंधक बनाकर बदमाश फरार हो गए। लगभग 10 बजे बंधन मुक्त होने के बाद पुलिस को फोन किया। इसके बाद ही कटघर पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पंडित नगला निवासी कारोबारी ने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। तहरीर के आधार पर मामला चोरी में दर्ज कर लिया गया है। मौका मुआयना करने पर पुलिस को घटना के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस गश्त में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार