लखीमपुर खीरी: महिला की झुमकी लूट कर भाग निकले बाइक सवार बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भीरा, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में बिजुआ-गोला मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोला जा रहे दंपती की बाइक रोक ली और तमंचे के बल पर महिला के कानों में पहनी झुमकी लूट ली और शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
कस्बा भीरा निवासी अमित राठौर ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी को साथ लेकर गोला जा रहा थे। बिजुआ-गोला मार्ग पर पीछे से आए दो बदमाशों ने गांव गदियाना के निकट उसकी बाइक ओवरटेक कर रोक ली। वह कुछ समझ पाते। इसी बीच एक लुटेरे ने तमंचा तान दिया और उसकी पत्नी के कानों से कीमती झुमकी निकाल ली। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए दोनों बदमाश नहर मार्ग से होते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने शोर मचाया। इस पर तमाम राहगीर और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। सूचना पाकर भीरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित महिला ने दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। एसओ सुनील कुमार मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है।

संबंधित समाचार