लखीमपुर खीरी: महिला डॉक्टर को धमकी, बोला- 50 लाख दो, वरना परिवार समेत खत्म कर दूंगा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के प्रमुख चौपड़ा नर्सिंग होम में लगी पत्र पेटिका में मिले एक पत्र ने अस्पताल की मालकिन और पुलिस की नींद उड़ा दी है। पत्र में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर नर्सिंग होम की मालकिन डॉ. इंद्रा चौपड़ा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि यह पत्र दस दिन पहले मिला था, लेकिन इसके बाद भी लगातार उनके मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दी जा रही हैं।

शहर के नौरंगाबाद चौराहे के निकट स्थित चौपड़ा नर्सिंग होम, शहर के प्रमुख नर्सिंग होमों में शामिल है। इसकी मालकिन डॉ. इंद्रा चौपड़ा ने बताया कि यह नर्सिंग होम उनके आवास में ही स्थित है। 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि "मैंने तुम्हें एक पत्र भेजा था, जो तुम्हें मिल गया, लेकिन तुमने मेरा काम नहीं किया है। अगर तुमने हमें 50 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदार तुम स्वयं होंगी।"

उन्होंने इसकी शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा तो दिलाया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। तब से उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले जब अस्पताल के कर्मचारी ने पत्र पेटिका खोली, तो उसमें एक पत्र निकला, जिसमें फिर से 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र पाकर उनके होश उड़ गए और पूरा परिवार दहशत में आ गया।

उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जांच तेज कर दी और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने अस्पताल और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी बीच, उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से अज्ञात व्यक्ति कॉल कर 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है और न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। डर के कारण वह कुछ समय के लिए शहर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थीं, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों से वह और उनका परिवार बेहद भयभीत हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला डॉक्टर इंद्रा चौपड़ा की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा- रमेश कुमार तिवारी, सीओ सिटी।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: शहला ताहिर की बढ़ी मुश्किलें, पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट दाखिल

संबंधित समाचार