लखनऊ: बिना काम प्रतिमाह 20 करोड़ से ज्यादा कमा रही रामकी कंपनी, सदन में मामला उठने के बाद जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचारह। चाइनीज कंपनी इकोग्रीन की तर्ज पर हैदराबाद की कंपनी रामकी काम कर रही है। कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही करने पर इकोग्रीन का हटाया गया था। उसकी जगह शहर की सफाई के लिए लायी गयी रामकी कंपनी बिना काम किये प्रतिमाह कूड़ा उठान के नाम पर करोड़ों रुपये कमा रही है। कंपनी नगर निगम से कूड़ा उठाने के लिए 1,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से पैसा ले रही है। लेकिन उसने दूसरी फर्म को 600 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से कूड़ा उठाने का काम दे दिया। 

इससे रामकी कंपनी बिना काम किये ही 900 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से पांचों जोन में लगभग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रतिमाह कमा रही है। इसके बाद भी शहर में समय से कूड़ा नहीं उठ रहा है। नगर निगम सदन में भाजपा पार्षद प्रमोद सिंह राजन ने यह विषय उठाया था। इससे जुड़े साक्ष्य भी उपलब्ध कराये थे। नगर निगम ने इस सम्बंध में रामकी कंपनी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। अनुबंध का उल्लंघन करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

नगर निगम का रामकी कंपनी से अनुबंध पर उठ रहे सवाल

रामकी कंपनी को कूड़ा उठाने के लिए ज्यादा रेट दिये जाने का पार्षदों ने टेंडर के समय ही विरोध किया था। उनका कहना था कि पहले कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम इकोग्रीन कंपनी को 600 रुपये प्रति मीट्रिक टन का रेट दे रहा था तो कंपनी को दोगुना रेट क्यों दिया जा रहा है। जबकि रामकी कंपनी ने प्रभव कंस्ट्रक्शन को 600 रुपये प्रति मीट्रिक टन के रेट से कूड़ा उठाने का काम दे दिया।

पांच जोन में मिला है कूड़ा उठाने का काम

रामकी कंपनी को नगर निगम के जोन 1, 3, 4, 6 और जोन 7 में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, डम्पिंग यार्डों से कूड़ा उठाकर शिवरी प्लांट तक पहुंचाने का काम मिला है। कंपनी लगभग एक साल से यह काम कर रही है। कंपनी ने पड़ाव घरों से समय से कूड़ा उठाने के लिए आवश्यक संसाधन तक नहीं लगाए। इससे पड़ाव घरों से समय पर कूड़ा नहीं उठने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कंपनी ने कूड़ा उठाने के लिए प्रभव कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म को ठेका दे दिया। जबकि नगर निगम और कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार वह दूसरी फर्म को काम नहीं दे सकती है।

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा है कि रामकी कंपनी को दूसरी फर्म को कूड़ा उठाने का काम दिये जाने पर नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा मामले की जांच की जाएगी। अनुबंध के अनुसार कूड़ा उठान का काम न करने पर रामकी कंपनी के भुगतान से कटौती की गयी है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow suicide step : रेलवे लाइन किनारे बैठकर पी शराब, फिर ट्रेन के आगे लगाई युवक ने छलांग

संबंधित समाचार