Lucknow News | अस्पतालों में पालना घर नहीं, सालों से महिला Health Worker कर रहीं मांग
अमृत विचार : सालों पहले उत्तर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों में पालना घर बनाने की उठी मांग आज तक सिर्फ मांग बनकर ही रह गई है, जबकि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने बैठक की और आदेश भी दिया, लेकिन वह आदेश पूरा नहीं हुआ। यूपी के चिकित्सा संस्थानों में काम करने वाली नर्सिंग ऑफिसर, महिला कर्मचारियों और उनके छोटे बच्चों की सेहत के लिए पालना घर को जरूरी बताते हैं। कहते हैं कि यदि कार्यक्षेत्र में पालना घर होगा तो बच्चों की देखभाल भी अच्छी होगी और मरीजों का कार्य भी प्रभावित नहीं होगा।
