लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
लखीमपुर खीरी/मैगलगंज, अमृत विचार: थाना मैगलगंज क्षेत्र के सेमराघाट में शुक्रवार को खेलते समय दो साल का बच्चा पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया। परिजन जब तक जान पाते और उसे बाहर निकालते, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें, गांव सेमरा घाट गांव निवासी हरजिंदर सिंह का दो साल का बेटा वर्षदीप सिंह घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह शौचालय में पहुंच गया और वहां रखी पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर बाद जब परिजनों को बच्चा नहीं दिखाई पड़ा तो वह शौचालय की तरफ गए तो देखा वर्षदीप सिंह बाल्टी में पड़ा था।
इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे बाल्टी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। इंस्पेक्टर रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिवार वालों ने घटना की कोई सूचना नहीं दी है। यदि सूचना आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मेरठ के बाद अब बरेली में पति की हत्या, पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा कांड...जानकर सब हैरान!
