Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से चलाया गया निःशुल्क टीकाकरण अभियान, 76 किशोरियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया गया। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए इस अभियान में 61 किशोरियों को अंतिम डोज व 15 किशोरियों को प्रथम डोज लगाया गया। अभियान में जीएसवीएम की टीम भी शामिल रही।
विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में हुए आयोजन में तीसरे चरण का टीकाकरण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ सुधीर कुमार अवस्थी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक एवं एनएसएस यूनिट 5 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय समाज को स्वस्थ रखने के अपने प्रयासों के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से कर रहा है।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा वंदना पाठक ने किशोरियों एवं उनकी माताओं को सर्वाइकल कैंसर के कारणों एवं उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गांव के स्कूल की किशोरियों से सर्वाइकल कैंसर एवं टीकाकरण के संबंध में प्रश्न भी पूंछे। टीकाकरण के लिए ग्राम होरा कछार, ईश्वरीगंज, टिक्कन पुरवा, बरहट बांगर, सुनौड़ा, गबरहा, खड़गपुर, बलदेव पुरवा, पिपरी, बरूआ खुर्द, राजाराम पुर, घनश्यामपुर, बाल्हीपुर एवं उदेतपुर की किशोरियां टीकाकरण अभियान में शामिल हुई। कार्यक्रम के संयोजन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा भूमिका निभाई गई। पंचम यूनिट के स्वयं सेवकों में कुलदीप, नीरज, श्वेता, कशिश, अंकित, अनुराग का योगदान दिया। वैक्सीन की आपूर्ति के लिए नेहरू पीजी कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज एवं वीएसएसडी कॉलेज का योगदान रहा।
