Farrukhabad: तिलक समारोह में खाना खाकर दर्जनों लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, कई लोगों की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक तिलक समारोह में खाना खाने से दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी रमेश चन्द्र के पुत्र गौरव का तिलक का कार्यक्रम गुरुवार को था, जिसमें रिश्तेदार दोस्त व परिवार वाले सभी लोग तिलक समारोह में आए हुए थे। खाने के लिए बने पकवानों में मिठाइयां भी बनवाई गई थीं, जिनमें खोया, पनीर का भी प्रयोग किया गया था। उन्हीं पकवानों को खाने से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे उल्टी, दस्त, पेट दर्द होने लगा और वहां पर अफरातफरी मच गई। कई लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया।
कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसमें सुनीला देवी (35) पत्नी आशाराम निवासी रघुनाथपुर शाहजहांपुर,नीरज देवी (45) पत्नी दुर्वेश चन्द्र निवासी रायपुर,शिवानी (25) पत्नी राहुल निवासी रायपुर शोभा (24) पत्नी मोहित रायपुर, शिवानी (18) पुत्री दुर्वेश निवासी गंजडुंडवारा व रायपुर निवासी मोहित का 4 वर्षीय पुत्र तेजस्व आदि शामिल हैं। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सुनीला देवी, शोभा व तेजस्व को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया है। कई लोगों का प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार हो रहा है।
रमेश चंद्र की पत्नी मीना देवी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि उसके पुत्र के तिलक समारोह में दावत के लिए खोया, पनीर व अन्य खाद्य वस्तुएं खरीदी गई थी। जिसमें खोया प्रकाश मोहल्ला चिलांका कायमगंज व पनीर गांजा भांग वाली गली कायमगंज से खरीदा गया था। जिसे खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। मीना देवी ने मांग की है कि इन लोगों की दुकान के सामान की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
