Overspeeding : डीसीएम से टकराई बाइक, युवती और उसके मंगेतर की मौत
बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित बाइक पलटने से बाइक सवार पास से गुजर रही डीसीएम के नीचे आ गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक व युवती की मौत हो गई, वही गंभीर रूप से घायल युवती को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की आपस में शादी तय थी। घायल युवती मृतका की बहन है। एक अन्य हादसे में तीन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जिला मैनपुरी थाना भोगवा के ग्राम नंदा खेड़ा में रहने वाले आलोक कुमार (28) का विवाह अंबेडकरनगर जिले की निवासी संध्या (25) के साथ तय था। बताया जा रहा कि आलोक अपनी मंगेतर संध्या एवं उसकी छोटी बहन काजल को कानपुर से मोटरसाइकिल पर बिठाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए अंबेडकरनगर जा रहा था। यह लोग शुक्रवार की सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र में किलोमीटर 20 पर स्थित नेरा कबूलपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे, तभी आलोक ने आगे जा रही डीसीएम गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और मोटरसाइकिल पर बैठे तीनों लोग डीसीएम के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एक्सप्रेस वे की राहत एवं बचाव टीम ने तीनों घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया।
जहां पर आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हेड इंजरी व पैर में फ्रैक्चर के कारण गम्भीर रूप से घायल काजल को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना लोनीकटरा पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि दुर्घटना अज्ञात वाहन से हुई है। पता लगाया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि आलोक और संध्या की शादी इसी जून में होने वाली थी। दोनों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बलेनो कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में प्रमोद नामक युवक का पैर टूट गया, वहीं दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी, राज्यमंत्री बोले- हर संकट में साथ खड़े रहेंगे
