हरदोई: घर आए भतीजे के दोस्त से चाची को हुआ प्यार, हो गई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। चाची घर आए अपने भतीजे के दोस्त को दिल दे बैठी और जैसे ही मौका मिला, उसके साथ फरार हो गई। मामला कोतवाली शहर के एक गांव का है,पत्नी को ढूंढते-ढूंढते थक चुके पति ने पुलिस से मदद मांगते हुए उसे तहरीर दी है, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के एक गांव निवासी पति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 36 वर्षीय पत्नी अपने मायके मछरेता गांव गई हुई थी, 17 अप्रैल को वहीं से कहीं चली गई। 

तलाश करने पर पता चला कि उसके भतीजे का दोस्त धर्मेंद्र दीक्षित पुत्र शिवप्रकाश निवासी हिंगुआमऊ थाना हरियावां जो कि शहर के रद्वेपुरवा में रहता है, का घर में आना जाना था, उसकी पत्नी उसी के झांसे में आ गई और उसी के साथ चली गई है। पुलिस ने पत्नी को ढूंढते घूम रहे उसके पति की तहरीर पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

पुलिस ने दो बच्चों की मां को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा

लखनऊ के चारबाग स्टेशन से हरिद्वार जा रही दो बच्चों की मां पति को चकमा दे कर प्रेमी के साथ भाग निकली,लेकिन पति की तत्परता के चलते पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया। हमीरपुर ज़िले के रहने वाले पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था,वहीं सरोज नाम का युवक भी रहता था।

वह हरिद्वार जाने के लिए 8 अप्रैल को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचा,उसी बीच पत्नी दोनों बच्चों को छोड़ कर सरोज के साथ भाग गई। पत्नी की ऐसी हरकत से पति घबराया नहीं और उन दोनों का पीछा करते हुए यहां पहुंचा और कोतवाली शहर पुलिस को सारी बात बताई,पुलिस ने प्रेमी और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया,पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार