लखनऊ में हैवानियत! बहन के साथ मेहंदी लगाने के लिए जा रही ब्यूटीशियन से कार में रेप की कोशिश, विरोध पर पीटा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा में गुरुवार देर रात छोटी बहन के साथ मेहंदी लगाने के लिए जा रही ब्यूटीशियन से कार सवार तीन युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर आरोपियों ने ब्यूटीशियन को पीटा और दुपट्टे से मुंह में ठूंस कर आवाज दबा दी। यही नहीं चाकू से भी वार किया। करीब 5 किलोमीटर तक आरोपी कार दौड़ाते रहे। 

खुद को बचाने के प्रयास में कार को एक मकान के चबूतरे में लड़ा दिया, जिससे कार पलट गई। ब्यूटीशियन की मौत के बाद आरोपी उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। तीसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मूल रूप से सरोजनीनगर निवासी पीड़ित निजी कंपनी में कोरियर का काम करता है। वह 28 वर्षीय ब्यूटीशियन पत्नी और बेटे के साथ बंथरा में किराए पर रहते हैं। गुरुवार को घर पर पत्नी, बेटा और चचेरी साली थी। बताया कि गुरुवार देर रात 12:30 बजे पत्नी के पास रमदासपुर गांव निवासी सुधांशु का फोन आया कि मेंहदी लगा दीजिए। इस पर पत्नी ने चचेरी बहन से साथ चलने को कहा। 

कुछ देर बाद अजनैर निवासी अजय, बंथरा के पिपरी निवासी विकास और असोहा निवासी रजनेश उर्फ आदर्श कार से लेने के लिए पहुंचे। दोनों बहनें निकल गई। देर रात करीब 3 बजे चचेरी बहन ने अपने भाई को फोन कर रोते हुए बताया कि कार में बैठे तीनों लोगों ने मेरे और दीदी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

विरोध पर तीनों ने दीदी को पीटा और चाकू से वार किए। इसके बाद आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए कार को तेज चलाते हुए रामदास पुर गांव के पहले मकान की रैंप में लड़ा दी। जिससे कार पलट गई। जिसमें दोनों बहनें घायल हो गई। फिर धमकाते हुए कहा कि किसी को बताया तो तुम्हारे साथ-साथ परिवार की हत्या कर देंगे। 

चीख पुकार सुनकर गांव वाले पहुंचे और कार को सीधा कराया। जानकारी मिलते ही पति और भाई पहुंच गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों बहनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ब्यूटीशियन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कार से कूदने का किया था प्रयास

मृतका के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल ने किया है। उसके सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शरीर पर घिसटने के निशान मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान महिला ने कार से कूदने का प्रयास किया। इसी दौरान उसके शरीर पर घिसटने के निशान है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

दो आरोपी धरे गए, एक की तलाश

एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या, दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट, समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपी रजनेश उर्फ आदर्श और विकास को पकड़ लिया गया है। तीसरे आरोपी अजय की तलाश में संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतका के बहन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

बंथरा पुलिस ने बताया हादसा, परिजन ने थाने में काटा हंगामा

घटना में बंथरा पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना बताती रही। जिससे नाराज मृतका के परिवारवालों ने बंथरा थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में दर्दनाक हादसा: इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

 

 

संबंधित समाचार