Bareilly: नीचे झूल रहे बिजली के जर्जर तार की चपेट में आया कपड़ा व्यापारी, करंट से दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कर्मचारी नगर में शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आकर एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कर्मचारी नगर के रहने वाले गगनदीप सिंह कपड़े का कारोबार करते हैं। घर से कुछ दूरी पर ही उनकी दुकान है। परिवार के लोगों के अनुसार उनकी दुकान के बाहर लंबे समय से बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं। इसकी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया।

शुक्रवार सुबह 9 बजे गगनदीप दुकान खोलने के लिए पहुंचे ताे उन्होंने देखा कि बिजली का जर्जर तार जमीन से बहुत नीचे था। जब वह तार हटाने के लिए पास पहुंचे तो करंट की चपेट में आ गए और करंट लगते ही बेहोश हो गए। आसपास के लोग उन्हें बचाकर मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: ग्रामीण के खाते से 997 ट्रांजेक्शन, 14 लाख से ज्यादा का लेनदेन, हवाला और साइबर ठगी का शक

संबंधित समाचार