बरेली: जमीन के सौदे में किसान से एक करोड़ की ठगी के बाद मांगे पांच करोड़, हत्या की कोशिश भी
बरेली, अमृत विचार: एक किसान से पांच लोगों ने जमीन के सौदे के बहाने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और फिर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी और न देने पर हत्या की कोशिश की। किसान ने उप मुख्यमंत्री और अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद थाना कैंट पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव मोहनपुर निवासी किसान राजकुमार ने बताया कि उनकी मुलाकात जून 2024 में मेरठ निवासी चिन्मय से हुई। उसने कहा कि उसकी सास विजया की जमीन भुता क्षेत्र के रजपुरी नवादा में है। दोनों के बीच 11.59 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा तय हो गया। उन्होंने अपने रिश्तेदार अमर सिंह से उधार लेकर और अपने रुपये मिलाकर एक करोड़ रुपये दिए। 22 जुलाई 2024 को इकरारनामा तैयार हुआ। अगस्त से अक्टूबर 2024 तक कई बार आग्रह के बावजूद भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
आरोप है कि 17 अक्टूबर की शाम चिन्मय अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ सौ फुटा रोड स्थित अमर सिंह के ऑफिस में घुस आया और तमंचा दिखाकर बंधक बनाया और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उन्होंने कोर्ट से जमीन पर स्टे ऑर्डर ले लिया, तब भी आरोपियों की दबंगई नहीं रुकी। मार्च में कुछ हथियारबंद लोग जबरन जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। हमलावरों ने अमर सिंह को गमछे से गला घोंटकर मारने की कोशिश की। आरोप है कि 6 मार्च को फर्जी इकरारनामा करवा लिया। पुलिस ने चिन्मय, विजया, चंद्रेश सैनी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की बागपत निवासी 78 वर्षीय विजया चौधरी ने एसएसपी को बताया कि बरेली के गांव रजपुरी नवादा स्थित उनकी कृषि भूमि का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में किया गया था। एक करोड़ की पेशगी मिली लेकिन रकम वापस कर दी गई थी। उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। एसएसपी के आदेश पर पिछले सप्ताह से मामले की जांच सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नीचे झूल रहे बिजली के जर्जर तार की चपेट में आया कपड़ा व्यापारी, करंट से दर्दनाक मौत
