लखीमपुर: दूसरे समुदाय का युवक घर में घुसा, लड़कियों से की छेड़छाड़...खंभे से बांधकर पीटा
मझगईं, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात दूसरे समुदाय के घर में घुसे युवक को परिवार वालों ने पकड़ लिया। घर में लगे लकड़ी के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। इससे वह काफी चोटिल भी हुआ है। मामला दो समुदायों के बीच का होने से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस का गोलू जायसवाल रात करीब 11 बजे दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के घर में घुस गया। आहट मिलने पर परिवार वालों की आंख खुल गई। उन्होंने घर के अंदर ही उसे दबोच लिया। घर वालों का कहना है कि आरोपी घर में सो रही लड़कियों से छेड़छाड़ करने की नियति से घुस था। गुस्साए परिवार वालों ने घर में लगे लकड़ी के थंभर में उसे रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं। इसकी जानकारी जब युवक के परिवार वालों को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया।
दोनों समुदायों के लोग मौके पर जुट गए। उनमें तनातनी के साथ कहासुनी बढ़ने लगी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर यूपी 112 पुलिस के साथ ही थाना मझगईं पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई और उससे पूछताछ कर रही है।
दोनों के घर पास-पास होने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किसी वजह से घर में घुसा था। अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
