बिजली तारों की चिंगारी से गेहूं की फसल जली : आग पर काबू पाने में किसान का झुलसा पैर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Wheat crop burnt: बंथरा के बेंती गांव में शनिवार सुबह हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग आग फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के प्रयास में किसान का पैर मामूली रूप से झुलस गया है।

बंथरा के बेंती गांव निवासी किसान शशिकांत शुक्ला और डिप्पी शुक्ला ने बताया कि उनके खेत से ही 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर रही है। शनिवार सुबह तेज हवा के कारण विद्युत तार आपस में टकरा जाने से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में गिरी। इससे फसल में तेज धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना शशिकांत को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरु किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

बाद में घटना की सूचना फाॅयर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक खेत में खड़ी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं, आग बुझाने के प्रयास में किसान शशिकांत शुक्ला के पैर भी मामूली रूप से झुलस गए। उन्होंने पास के निजी अस्पताल से अपना इलाज कराया है।

यह भी पढ़ें:- Beautician's death case : छेड़छाड़ के दौरान कार पलटने से हुई थी ब्यूटीशियन की मौत, शरीर पर नहीं मिले चाकू से घाव

संबंधित समाचार