Barabanki Encounter: गैस एजेंसी से लूट का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में पुलिस ने गैस एजेंसी से लूट के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। स्वाट टीम और रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि लहडरा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है।

पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी की पहचान बुलंदशहर के छत्तारी थाना क्षेत्र के पंडरावल शिकारपुर निवासी रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के पास से .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और लूट के 6500 रुपये भी मिले हैं। घटना 27 मार्च 2025 की है।

रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल गांव की गैस एजेंसी में मैनेजर और डिलीवरी मैन कैश का हिसाब कर रहे थे। तभी आरोपियों ने तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देकर रुपये लूट लिए थे। इस मामले में रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

संबंधित समाचार