मुजफ्फरनगर: 4 दिन लापता रिक्शा चालक का मिला शव, एक आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले में नयी मंडी क्षेत्र के कमल नगर मोहल्ले में 15 अप्रैल से लापता 25 वर्षीय रिक्शा चालक का शव बरामद किया है और उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक शुभम का शव शनिवार देर रात बरामद किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश चंद ने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि हत्या की घटना में सचिन नाम के एक व्यक्ति और उसके ससुर प्रवीण का हाथ है।’’ चंद ने बताया कि पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सचिन ने कबूल किया कि उसने एवं प्रवीण ने शुभम का रिक्शा चुराने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। उसने बताया कि सचिन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शव और चोरी किए गए रिक्शा को बरामद कर लिया गया है। दूसरा आरोपी प्रवीण फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
