Bareilly: BDA 365 भूखंडों को करेगा आवंटन, इस तारीख तक कर लें आवेदन
बरेली, अमृत विचार: रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के तहत भूखंडों के लिए लाेग सोमवार से आवेदन कर सकेंगे। बीडीए ने 10 सेक्टरों में भूखंडों का आवंटन कराने के लिए आवेदन मांगे हैं।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि 365 भूखंडों का आवंटन होना है। इसके लिए लोग 21 अप्रैल से 20 मई तक लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 590 रुपये का भुगतान कर पंजीकरण पुस्तिका एचडीएफसी बैंक शाखा सिविल लाइंस से ले सकते हैं। इसमें राज्य कर भी शामिल है।
भूखंडों के आवंटन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन, अन्य नियम और शर्तें प्राधिकरण की वेबसाइट www.bdainfo.org पर भी देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि कॉलम चार पर अंकित क्षेत्रफल के भूखंड कॉलम 2 पर अंकित किसी भी सेक्टर में आवंटित किए जांएगे। इसके लिए कोई प्राथमिकता निर्धारित नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: बेटियों के लिए शुरू होगा सुकन्या समृद्धि अभियान, हर डाकघर को 500 खाते खोलने का लक्ष्य
