बरेली: बेटियों के लिए शुरू होगा सुकन्या समृद्धि अभियान, हर डाकघर को 500 खाते खोलने का लक्ष्य
बरेली, अमृत विचार: बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक सुरक्षा के उद्देश्य से सोमवार से सुकन्या समृद्धि अभियान की शुरुआत होगी। अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक उपडाकघर और शाखा डाकघर को कम से कम 500 सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत एक प्रमुख बचत योजना है, जिसे 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के नाम से खाता खोला जा सकता है। योजना में जमा राशि पर आकर्षक ब्याज दर मिलती है और टैक्स में भी छूट दी जाती है। सीनियर पोस्टमास्टर ईशम सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा।
अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपनी बच्चियों के नाम पर खाता खुलवाएं और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं। डाकघर कर्मचारी घर-घर जाकर भी अभियान के तहत लोगों को जानकारी देंगे और आवश्यक दस्तावेज़ एकत्रित कर खाते खोलने की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक का पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की मदद से यह खाता आसानी से खोला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों को बड़ी राहत, गर्मियों में चलेंगी चार और समर स्पेशल ट्रेनें
